सीता हरण में रावण को झेलना पड़ा जनता का विरो ध.

Galgotias Ad

रोहिणी स्थित जापानी पार्क में होने वाली रोहिणी धार्मिक सभा रामलीला कमेटी में सीता हरण के प्रसंग मंचन में रावण को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा | रावण जब कुटिया से माता सीता का हरण कर दर्शकों के बीच से आगे बढ़ा तब माहौल में सन्नाटा पसर गया, मगर जैसे ही बुजुर्ग जटायू ने रावण का विरोध करना शुरू किया तो लीला देख रहे दर्शकों में भी उत्साह भर गया और वे भी जटायू का साथ देते हुए रावण का विरोध करने लगे|
अचानक हुए इस घटनाक्रम से जहाँ कुछ उत्साह में आये तो कुछ दर्शक हतप्रभ रह गए| कमेटी के प्रमख सलाहाकार अतुल सिंघल ने बताया कि समाज में आतंकवाद और अन्य बढ़ रही बुराइयों को रोकने के लिए जनता को एक साथ आने का सन्देश देने के लिए यह विरोध का दृश्य जोड़ा गया था | इसका मकसद यह सन्देश देना था कि अगर बुराई के खिलाफ समाज के लोग एक हो जाएं तो रावण जैसे महाबली को भी रोका जा सकता है| अतुल सिंघल ने बताया कि रामलीला के मूल प्रसंग में छेड़छाड़ संभव नहीं है, इसलिए लीला में रावण जटायू समेत सभी विरोधियों को हराकर माता सीता का हरण कर ले जाता है |

Comments are closed.