@arvindkejriwal must respond to @kapilmishraaap allegations : Sushil Kr Jain

Galgotias Ad

कपिल मिश्रा जी द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार आम आदमी पार्टी के मुख्य कर्णधार माननीय श्री अरविंद केजरीवाल जी पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं क्योंकि यह मुद्दा अरविंद केजरीवाल जी से जुड़ा है जोकि वास्तव में अपने आप को सबसे ज्यादा ईमानदार छवि का बताते रहे हैं और दूसरों पर बेईमानी के आरोप लगाते रहे हैं बात यहां पर जब सबसे बड़ी होती है यदि कोई आपके ऊपर आरोप लगा रहा है तो आपका व्यवहार क्या होना चाहिए क्या आपको नहीं लगता आपको अपने व्यवहार को बिल्कुल वैसा रखना चाहिए जो कि आप दूसरों से भी उम्मीद रखते हैं मुझे इस बात से अभी तक कोई दरोंकार नहीं है कि आप गलत हैं या आप सही हैं मुझे इस बात से बहुत दुख होता है कि जिस व्यक्ति के पास हम लोग जंतर मंतर तक जाते थे रामलीला मैदान में जाते थे तो क्या सोच कर यही ना कि इस देश में एक परिवर्तन की चाल चली है और इस परिवर्तन को कुछ आप जैसे नेता कुछ आप जैसे आंदोलनकारी कुछ आप जैसे कर्मठ व्यक्तित्व उन सभी आप जैसा सोचने वाले लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और आपने किया भी ऐसा नहीं है कि आप चुप बैठ गए आपने इस व्यवस्था का सबसे मजबूत तरीका अपनाया जो कि मैं सहमत हूं सत्ता में आना किन्तू आज बहुत ही दुख का विषय है कि आप अपने बनाए हुए आदर्शों से जो कि आपने अपने साथ जोड़ने वाले लोगों को अपने साथ जुड़े रहने के लिए अपने जैसी सोच रखने के लिए अपने जैसे रास्तों पर चलने के लिए या फिर मैं कहूं परिवर्तन की आंधी लाने के लिए आपने उन परिवर्तनशील व्यक्तित्व को अपने साथ जोड़ने के साथ साथ बहुत कुछ आगे आकर कर्मठता के साथ किया भी विडंबना इस बात की है आखिर आपके साथ जो लोग जुड़े थे वह करें तो क्या करें क्योंकि आपका व्यवहार अब वह व्यवहार दिखाई नहीं दे रहा है जो दिखाई देना चाहिए योगेंद्र यादव हो या पार्टी के साथ जुड़े अन्य नेता रहे हो या अभी यह कपिल मिश्रा वाला प्रकरण हो इन सभी प्रकरणों में आपने जो सोच दिखाई है आपने जो तरीके दिखाएं हैं वह किसी भी तरीके से अभी तक इस देश में काम कर रही राजनीतिक पार्टियों के घटिया सोच एवं सत्ता सुख पाने के सारे हथकंडों को अपनाने वाले तरीको से कम नहीं है आप भी कहीं सत्तालोलुप तो नहीं है आपके विचार तो यही दिखा रहे हैं आप प्रेस के सामने क्यों नहीं आ रहे हैं आप क्यों नहीं आ कर बता रहे हैं कि यह सब झूठ है आप क्यों नहीं कह रहे हैं कि मैंने नहीं किया है आप पीछे से दूरी बना रहे हैं एक चुप्पी से आपकी कायरता एवं कपिल मिश्रा द्वारा उठाए गए आरोपों मैं संलिप्तता साफ दिखाई देने लगती है हालकि देर हो रही है और देर हो चुकी है किंतु आप के साथ जुड़े आपके केवट आप को डूबने से बचाने की वजह है आपको समुंद्र के बीचो-बीच लेकर जा रहे हैं आपका डूबना निश्चित है अभी भी मैं कहता हूं थोड़ा छटपटा लीजिए थोड़ा जोर लगाइए किनारे की तरफ आइए और आकर इस चक्रव्यूह को तोड़िए अगर वास्तविकता में आप सही हैं तो आज भी आपके ऊपर विश्वास करने वाले लोग आपकी बात सुन सकते हैं किंतु यदि आप यह चाहते हैं कि मैं यह सब करता रहूं और लोग चुप रहे तो एक दिन कोई आपको आकर वोट की ताकत दिखा देगा फिर आप लड़ते रहना चाहते रहना ईवीएम से हारे हैं जनता ने नहीं हराया है उन पर नारे लगाते हो जो देश को झूठा बनाते हो जिस जनता ने आपको जिताया उसे जनता को बेवकूफ बनाते हो

आशा है जल्दी ही आप अपने होश में आएंगे इस चुप्पी भरी जिंदगी से बाहर निकलेंगे और अपनी जो का रस अली है उसका रस अली में लोगों को आकर जवाब देंगे

आपका शुभ हो

आपका शुभचिंतक

सुशील कुमार जैन
जिलाध्यक्ष
व्यापार मंडल
गौतम बुद्ध नगर

Comments are closed.