CHIEF SECRETARY UTTAR PRADESH DEEPAK SINGHAL TO REVIEW INDUSTRIAL DEVELOPMENT IN THE NOIDA REGION
जनपद गौतम बुद्ध नगर में औद्योगिक विकास को और अधिक गतिशील बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दीपक सिंघल जी दिनांक 28 अगस्त को सुबह 10:30 बजे गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी मैं एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे । आयोजित इस बैठक में जनपद में स्थापित नोएडा , ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सभी अधिकारी , उद्योग से संबंधित अधिकारी , जिलाधिकारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा जनपद के उद्यमी इस बैठक में भाग लेंगे ।यह जानकारी जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर नागेंद्र प्रसाद सिंह जी के द्वारा दी गई है ।उन्होंने इस संबंध में यह भी बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे किसानों के द्वारा उत्पादन किए जा रहे उनके उत्पादों को सही दाम मिल सके , इसके लिए 300 एकड़ जमीन में मंडी की स्थापना की जाएगी । मुख्य सचिव श्री दीपक सिंघल जी मंडी के लिए प्राधिकरण द्वारा चिन्हित की जा रही भूमि का हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सर्वे भी करेंगे। राकेश चौहान सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।