@msisodia ON #OROP SUICIDE BY EX SERVICEMAN AT NEW DELHI

Galgotias Ad

मनीष सिसोदिया :-
एक पूर्व सैनिक केंद्र सरकार की हरकतों की वजह से आत्महत्या कर लेता है और उसके परिवार से बात करने पर मुझे हिरासत में लिया जाता है। हद है! सैनिकों की बहादुरी पर सीना ठोककर अपनी वाहवाही में लगे प्रधानमंत्री जी! आज एक पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली है। इसकी जवाबदेही किसकी है? सैनिकों की बहादुरी पर अपनी पीठ ठोकते हो और आपकी वजह से आत्महत्या करने वाले सैनिक के परिवार से मिलने पर हमें गिरफ्तार कर लेते हो? देशभक्ति? दिल्ली का उपमुख्यमंत्री अगर शोकग्रस्त सैनिक परिवार से मिले तो आपकी कानून व्यवस्था का खतरे में पड़ जाती है?
ये कौन सी व्यवस्था हैं मोदी जी? मुझे बताया गया है कि धारा 65 के तहत पुलिस बिना कोई कागज़ बनाए 23 घंटे तक हिरासत में रख सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.