लाखों रूपये निवेश करने के बाबजूद भी निवासियों का जीना हुआ दुर्लभ , सड़कों पर बह रहा है सीवर का पानी

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा सेक्टर 99 स्थित एलआईजी बेस्ट व्यू अपार्टमेंट के निवासियों ने मुलभुत सुविधाएं न मिलने पर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नारजगी जाहिर की है | आपको बता दे की सेक्टर 99 स्थित एलआईजी बेस्ट व्यू अपार्टमेंट का एक फ्लैट लाखों रूपये का है , लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है |

नोएडा सेक्टर 99 स्थित एलआईजी बेस्ट व्यू अपार्टमेंट नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाया गया था , जिसको लेकर निवेशकों ने समझा था की नोएडा प्राधिकरण इस सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराएगा , लेकिन आज ये नौबत आ रखी है की सीवर का पानी सेक्टरों की सड़को पर है |

साथ ही सड़कों पर सीवर का पानी आने पर सेक्टर 99 के निवासियों का जीना दुर्लभ हो गया है  , वही इस समस्या के कारण अपार्टमेंट में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी फेल रही है | खासबात यह है की इस समस्या के बारे में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों से निवासी शिकायत भी कर चुके है , लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ |

वही इस मामले में नोएडा सेक्टर 99 स्थित एलआईजी बेस्ट व्यू अपार्टमेंट के सचिव जगवीर सिंह ने बताया की इस सेक्टर में तीन महीने पहले से सभी सीवर बंद हो गए है , जिसके कारण सड़कों पर गन्दा पानी भर गया है | नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी से शिकायत भी कर चुके है , सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है |

आज इस समस्या को तीन महीने पुरे हो गए है , फिर भी कोई निस्तारण नहीं हुआ | वही पार्कों की हालत बहुत ज्यादा ख़राब हो गई है , पार्कों के अंदर सिर्फ कूड़ा ही पड़ा हुआ है | निवासियों ने कहा की सफाई कर्मचारी कहते है की ये उद्यान विभाग के कर्मचारी का काम है , हम नहीं करेंगे | जगवीर सिंह ने कहा की लाखों रूपये निवेश करने के बाद भी ये नौबत देखनी पड़ रही है तो इस सेक्टर से पलायन करना ही बेहतर होगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.