मानकों में खामियां मिलने पर निरस्त होंगे स्वीमिंग पूल के लाइसेंस

Abhishek Sharma / Rohit Sharma

Galgotias Ad
Noida : गर्मी आते ही जिले में स्वीमिंग पूल चालू कर दिए गए हैं। मगर ज्यादातर पूलों को आधी अधूरी तैयारियों के साथ शुरू करने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। ताकि कार्रवाई कर इन्हें बंद कराया जा सके।
जिले में 150 से अधिक स्वीमिंग पूल हैं। जो कि सोसायटी, स्कूलों और क्लबों में हैं। वहीं, अब जिला प्रशासन ने अब गोपनीय तरीके से पूलों की जांच शुरू कर दी है। जिसका मकसद इन पूलों में मानकों को पूरा करवाकर हादसों को रोका जा सके।



बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में पिछले कुछ सालों में स्वीमिंग पूलों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले साल नोएडा स्थित एक सोसायटी में बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी। पूल में कई खामियां मिली थीं। पूल का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया था। हालांकि खामियों को दूर करने के बाद उसे बहाल कर दिया गया था।
शैलेंद्र कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा ने बताया कि स्वीमिंग पूलों की जांच शुरू कर दी गई है। आधी अधूरी तैयारियों के साथ इसे शुरू कर दिया गया है। पूलों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। मानकों के अनुरूप न होने पर लाइसेंस निलंबित कर इन्हें बंद कराया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.